Sunday, October 26, 2025
Google search engine
HomeCrimeछत्तीसगढ़: कांकेर में 21 नक्सली आत्मसमर्पण, हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटे

छत्तीसगढ़: कांकेर में 21 नक्सली आत्मसमर्पण, हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटे

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को 21 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली ‘पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन’ अभियान से प्रेरित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए आगे आए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले 21 नक्सलियों में 18 ने अपने हथियार भी पुलिस को सौंपे। ये सभी नक्सली केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) की कुएमारी/किसकोडो एरिया कमेटी से जुड़े थे। इनमें डिवीजन कमेटी के सचिव मुकेश, चार डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर (DVCM), नौ एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) और आठ पार्टी सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला और आठ पुरुष नक्सली हैं। नक्सलियों द्वारा सौंपे गए हथियारों में तीन एके-47 राइफल, चार एसएलआर, दो आईएनएसएएस, छह 303 राइफल, दो सिंगल शॉट राइफल और एक बीजीएल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी नक्सलियों के पुनर्वास के लिए आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाएँ शुरू कर दी गई हैं। अधिकारियों ने इसे नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे जनसंपर्क और विश्वास बहाली अभियानों की बड़ी सफलता बताया। हाल के महीनों में राज्य में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 17 अक्टूबर को जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था, जबकि 2 अक्टूबर को बीजापुर में 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें से 49 पर 1.06 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि केंद्र सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखती है और नक्सलियों से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments