Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeझारखंडChandigarh: अब एसडीएम और डीआरओ भी कर सकेंगे जमीनों की रजिस्ट्री

Chandigarh: अब एसडीएम और डीआरओ भी कर सकेंगे जमीनों की रजिस्ट्री

Chandigarh

जल्द लागू होगी एक जिला एक रजिस्ट्री योजना: मुख्यमंत्री

चंडीगढ़:(Chandigarh) हरियाणा में लोगों को अब जमीनों की रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसीलों में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब लोगों के पास रजिस्ट्री करवाने के लिए भी विकल्प होगा। जिसके तहत वह अब एसडीएम तथा जिला राजस्व अधिकारी के पास भी रजिस्ट्री करवा सकेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में यह ऐलान करते हुए कहा कि एसडीएम व डीआरओ को अधिकार देने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही हम एक नई प्रणाली शुरू करेंगे जिसके तहत संपत्ति की रजिस्ट्री किसी भी जिले में कहीं भी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि किसी को अपना काम कराने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा न होना पड़े या ज्यादा समय न लगे। सब काम आसानी से हो जाएं। उन्होंने कहा कि वो दिन गए जब लोग म्यूटेशन कार्य के लिए सदियों तक इंतजार करते थे, अब हम सब कुछ आईटी प्लेटफॉर्म पर ला रहे हैं। लोगों की शिकायतों को दूर करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मनोहर लाल ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से कई जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं और इसके कार्यान्वयन के लिए नई आईटी प्रणालियां शुरू की गई हैं। कई लोग हमारी कार्यशैली की आलोचना करते हैं, क्योंकि उन्हें आमूल-चूल बदलावों को पचा पाना मुश्किल लगता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments