चंबा:(Chamba) मनोहर हत्याकांड की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने जिला मुख्यालय चंबा में संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति की अगुवाई में जन आक्रोश रैली निकाली। समिति के पदाधिकारियों की ओर से एक ज्ञापन भी राज्यपाल को उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन के माध्यम से भेजा गया। यही नहीं इस हत्याकांड के विरोध में चंबा का बाज़ार भी पूरी तरह से बंद रहा।
जिला मुख्यालय चंबा में निकाली गई जन आक्रोश रैली के दौरान लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस पूरे मामले की जांच एनआईए से करवाने और इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से करवाने को आवाज बुलंद की। तो वहीं पंद्रह दिन के भीतर इस मामले में चार्जशीट दाखिल करके ट्रायल की प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
इसके अलावा मनोहर के परिजनों की तरफ से भी संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति की ओर से इस पूरे मामले की जांच एनआईए के माध्यम से करने के संदर्भ में भी एक ज्ञापन उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया।