Wednesday, October 29, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraनासिक में कार हादसा: सूरत के तीन श्रद्धालुओं की मौत, चार घायल,...

नासिक में कार हादसा: सूरत के तीन श्रद्धालुओं की मौत, चार घायल, जलगांव में बस दुर्घटना में महिला की जान गई

नासिक। महाराष्ट्र में बुधवार को सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल हुए। पहली घटना नासिक जिले के येओला क्षेत्र में नासिक-छत्रपति संभाजी महाराज हाईवे पर हुई, जहां शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए जा रही एक फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार गुजरात के सूरत के सात श्रद्धालुओं में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी दुर्घटना मंगलवार दोपहर जलगांव जिले के नाशिराबाद टोल प्लाजा के पास हुई, जहां स्टेट ट्रांसपोर्ट बस का टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गया। हादसे के समय दरवाजा खुला होने के चलते बस में खड़ी 46 वर्षीय सरबाई गणेश भोई नीचे गिर गईं और पिछले पहिये के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह आंखों की जांच करवाकर पदलसा स्थित अपने घर लौट रही थीं। दोनों मामलों में पुलिस ने पंचनामा और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments