
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “सीरियल झूठा” करार दिया और भाजपा पर लगाए गए “वोट चोरी” के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। फडणवीस ने कहा कि विपक्षी नेताओं के ये आरोप महज आत्मसंतोष के लिए हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, मैंने पहले भी कहा है कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते रहते हैं। वह झूठ फैलाते रहे हैं। दुख इस बात का है कि महाराष्ट्र के कुछ नेताओं को भी अचानक विश्वास होने लगा है कि राहुल गांधी सच कह रहे हैं। भाजपा पर वोट चोरी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि झूठी सूचनाओं का कोई आधार नहीं होता और झूठ पर बना किला ढह जाता है। जब तक उन्हें यह समझ नहीं आता कि जनता का विश्वास जीतने के लिए जनता के पास जाना पड़ेगा, तब तक उनके ये झूठ केवल खुद को विश्वास दिलाने के लिए रहेंगे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा ने वोटों की चोरी की और अब बिहार में भी चुनाव आयोग की मिलीभगत से ऐसा करने की कोशिश की जा रही है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी दलों ने भी “वोट चोरी” का मुद्दा उठाते हुए अपने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची की जाँच करने को कहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने याद दिलाया कि वह 2016 से इस मुद्दे को उठा रहे हैं और चुनाव आयोग को उस समय ही कार्रवाई करनी चाहिए थी, जब राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर दोनों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री फडणवीस ने रविवार को भी कहा था कि वोट चोरी का आरोप लगाने वाले नेता अपनी हार का आत्मचिंतन करने के बजाय अपने कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।