
मुंबई। महाराष्ट्र की कैबिनेट की बैठक में सोलापुर-तुलजापुर-धाराशिव नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन परियोजना के लिए 3,295.74 करोड़ रुपये के संशोधित बजट को मंजूरी दी गई। मंगलवार को बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की। परियोजना की लागत का 50 प्रतिशत, यानी 1,647.87 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि को राज्य सरकार के हिस्से के रूप में मंजूरी दी गई। इस परियोजना से साढ़े तीन शक्तिपीठों में से एक तुलजापुर शहर, शक्तिपीठ रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा, जिससे विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा होगी। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे परियोजनाओं को गति देने के लिए 50 प्रतिशत वित्तीय भागीदारी की नीति अपनाई है। तुलजापुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु तुलजा भवानी माता के दर्शन के लिए आते हैं। इस परियोजना के तहत सोलापुर-तुलजापुर-उस्मानाबाद रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज किया जा रहा है। 10 फरवरी, 2023 के सरकारी निर्णय के अनुसार, परियोजना की प्रारंभिक स्वीकृति 452.46 करोड़ रुपये की थी। विभिन्न कारणों से लागत बढ़ जाने पर रेल प्रशासन ने 3,295.74 करोड़ रुपये का संशोधित बजट प्रस्तुत किया, जिसमें राज्य सरकार के हिस्से के रूप में 1,647.87 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। यह धनराशि चरणों में केंद्र सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी।




