Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeBusinessकेंद्र बचे प्याज की खरीद करने को तैयार : देवेंद्र फडणवीस

केंद्र बचे प्याज की खरीद करने को तैयार : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधान परिषद में सोमवार को कहा कि केंद्र उन किसानों से प्याज खरीदने को तैयार है जिनका प्याज बिका नहीं है या जिसकी बोली नहीं लग पायी। उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर लगी रोक से उत्पन्न स्थिति से निपटने के तरीके तलाशे जा रहे हैं। फडणवीस सदन में नेता प्रतिपक्ष अम्बादास दानवे के सवाल का जवाब दे रहे थे। दानवे ने जानना चाहा था कि प्याज के निर्यात पर लगी रोक से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार क्या कदम उठा रही है। फडणवीस का यह बयान शनिवार की रात राज्य के किसानों की समस्या को लेकर मुंबई में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की पृष्ठभूमि में आया है। शिवसेना (यूबीटी) सदस्य दानवे ने कहा बेमौसमी बारिश से किसान बुरी तरह से प्रभावित हैं। केंद्र द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक किसानों के हित में नहीं है जिसकी वजह से महाराष्ट्र में उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या राज्य सरकार प्याज पर प्रतिबंध का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाएगी या प्याज उत्पादकों को हुए नुकसान को वहन करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments