
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में सीएम योगी की सभा में शामिल होने आ रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी के बाद बड़े स्तर पर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
जनसभा को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ
बता दें, योगी आदित्यनाथ शनिवार को रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वहां वह करीब एक हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर रामपुर की पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। इससे पहले मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह व जिलाधिकारी के साथ ही शहर विधायक ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सीएम योगी आज दोपहर करीब 1.25 बजे रामपुर पुलिस लाइन के मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद फिजिकल कालेज के मैदान मेें जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह सरकार की योजनाओं से लाभान्वितों लोगों को प्रमाण पत्र भी देंगे।