Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedललितपुर में डॉ.संदीप की अगुवाई में निकली बुंदेलखंड की सबसे बड़ी कांवड़...

ललितपुर में डॉ.संदीप की अगुवाई में निकली बुंदेलखंड की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा, भक्ति और अनुशासन का अद्वितीय संगम

ललितपुर, उत्तर प्रदेश। बुंदेलखंड क्षेत्र में सावन के अंतिम सोमवार को एक अद्भुत और भव्य धार्मिक आयोजन देखने को मिला, जब संघर्ष सेवा समिति व विशाल कांवड़ यात्रा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ललितपुर जनपद से क्षेत्र की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। डॉ. संदीप के नेतृत्व में यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था की मिसाल बनी, बल्कि अनुशासन, समर्पण और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करती रही। 4 अगस्त को सुबह 9 बजे तुवन मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा नगर के प्रमुख स्थानों—घंटाघर, वीर सावरकर चौक, नेहरू महाविद्यालय से होते हुए मसूटा, घटवार, जामुनधाना, निवाई, घुटाई, एरवानी, बछलापुर, भोता, पाली मार्ग से होकर नीलकंठेश्वर मंदिर तक पहुंची। वहां विशेष पूजा-अर्चना के साथ इसका समापन हुआ। डॉ.संदीप के स्वागत में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों और समिति के कार्यकर्ताओं ने तिलक कर, माल्यार्पण करते हुए उन्हें शॉल, पगड़ी और प्रशस्ति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। ‘डॉ. संदीप ज़िंदाबाद’ और ‘संघर्ष सेवा समिति ज़िंदाबाद’ के गगनभेदी नारों के बीच उन्होंने हरी झंडी दिखाकर कांवड़ यात्रा को रवाना किया। यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए कांवड़ियों के साथ झांकियां, पुष्पवर्षा, भोलेनाथ एवं अघोरी तांडव नृत्य का मंचन किया गया। विशेष रूप से कानपुर से आए कलाकारों की प्रस्तुति ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। उज्जैनी डमरू वादकों और तांसें की गूंज के बीच महाआरती का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र बना। इस दौरान भगवान शिव और हनुमान के भव्य स्वरूपों ने जनमानस को धार्मिक भावनाओं से सराबोर कर दिया। कांवड़ यात्रा के आगे-आगे चलती पुष्पवर्षा करती तोपें विशेष आकर्षण रहीं। यात्रा के समापन पर नीलकंठ महादेव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए शहरभर में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था भी की गई थी। इस कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में समिति के जिला अध्यक्ष सचिन दुबे, सोनू ठाकुर, पुष्पेंद्र कुमार परमार, आनंद सोनी, गजेंद्र राजा, दिनेश साहू, गौरव शर्मा, कार्तिक करोसिया, कमलेश सोनी, प्रशांत सोनी, रोबिन साहू, भरत पटेल, शिवम शर्मा, छोटे साहू सहित अनेक कार्यकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। संघर्ष सेवा समिति की ओर से प्रमुख रूप से उपस्थित रहे- गजेन्द्र सिंह बुंदेला, प्रमेन्द्र सिंह, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, महेंद्र रायकवार, राजू सेन, राकेश अहिरवार, रवि अहिरवार, बादल राजपूत, सुशांत सिंह गुप्ता, कुसुम साहू, सुमन वर्मा, नेहा चौबे, अनीता कुशवाहा, रणवीर यादव, रतिराम यादव और कई अन्य सदस्य।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments