Friday, November 21, 2025
Google search engine
HomeLifestyleवीरांगना लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव पर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में भव्य आयोजन, तिरंगा यात्रा रही...

वीरांगना लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव पर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में भव्य आयोजन, तिरंगा यात्रा रही आकर्षण का केंद्र

झाँसी, उत्तर प्रदेश। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव एवं दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन अद्भुत भव्यता, देशभक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दैनिक जागरण के निर्देशन में किया गया तथा इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने की। शुभारंभ विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, दैनिक जागरण के निदेशक अपूर्व गुप्त, प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ द्वारा महारानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कुलगीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक मनोहर लाल बाजपेई, पुरातन छात्र समिति अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, उपसभापति नगर निगम प्रियंका साहू, विवेक बाजपेई, मुकेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन साहस, देशभक्ति और त्याग का प्रतीक है, जिसे युवा पीढ़ी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रानी के शौर्य पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनका संचालन प्रो. एल.सी. साहू एवं डॉ. अजीत गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ के साथ हुआ, जिसके बाद भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर जीवनशाह तिराहा, इलाईट चौराहा होते हुए लक्ष्मीबाई पार्क तक पहुँची, जिसमें बग्गी पर सवार ‘रानी’, घोड़े, बैण्ड, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स/रेंजर्स, शिक्षकगण एवं हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्व. भीमप्रकाश त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments