Tuesday, August 26, 2025
Google search engine
HomeHealth & Fitnessबीएमसी एच/पूर्व में बेलगाम होते बिल्डर!

बीएमसी एच/पूर्व में बेलगाम होते बिल्डर!

फुटपाथ और रोड पर किया अतिक्रमण, अधिकारी बने मूकदर्शक

मुंबई। बीएमसी एच/पूर्व विभाग में बिल्डरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इमारत निर्माण कार्यों में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आँखें मूँदे बैठे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बांद्रा पूर्व वार्ड क्रमांक 95 में खेरवाड़ी सिग्नल से लगे बीएमसी बीट चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित राम मंदिर के पास बन रही श्रीराम हाइट्स इमारत के निर्माणकर्ता (बिल्डर) ने फुटपाथ और सड़क पर खुलेआम अतिक्रमण कर रखा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह सब बीएमसी बिट चौकी से महज़ 200 मीटर की दूरी पर हो रहा है, जहां से रोजाना अधिकारी और कर्मचारी गुजरते हैं। हालाकि इस इमारत के निर्माण की अनुमति म्हाड़ा के मुंबई मण्डल द्वारा दिया गया। लेकिन अस्वच्छता, फुटपाथ और रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने कि ज़िम्मेदारी बीएमसी की होती है। इस मामले में बीएमसी एच/पूर्व की सहायक आयुक्त मृदुला अंडे और सहायक अभियंता अजय पाटिल पर कार्रवाई न करने और बिल्डर को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से बीएमसी अधिकारियों और बिल्डर की मिलीभगत का मामला है, जिसमें जनता की सुविधा और सरकारी नियमों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments