Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeArchitectureसोने के मंगलसूत्र को खा गई भैंस, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पेट...

सोने के मंगलसूत्र को खा गई भैंस, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पेट से निकाला

वाशिम। जिले के सारसी गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल भैंस ने एक महिला की सवा लाख रुपए का मंगलसूत्र खा लिया था, जिसके बाद पूरे परिवार के हड़कंप मच गया था। हैरानी की बात तो ये है कि मंगलसूत्र को डॉक्टर ने ऑपरेशन करके बाहर भी निकाल दिया। अब ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने को जाते समय अपना मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट छिपा दिया था। नहाकर निकलने के बाद उसने वही छिलकों वाली प्लेट बर्तन भैंस के सामने खाने को रख दी और घर के काम में लग गई। डेढ़ से दो घंटे बाद उसे अपने गले में मंगलसूत्र न होने का एहसास हुआ। काफी देर ढूंढने के बाद उसे याद आया कि मंगलसूत्र तो उसने छिलकों वाली प्लेट में रखा था। वह भागकर भैंस के पास पहुंची तो देखा कि भैंस ने छिलके खा लिए और प्लेट खाली पड़ी है, उसने तुरंत यह बात अपने पति को बताई। किसान रामहरि भोयर ने वाशिम के पशुवैद्यकीय अधिकारी बालासाहब कौंडाने को फोन कॉल पर बताई। डॉक्टर ने भैंस को वाशिम लाने के लिए कहा। किसान रामहरि अपनी भैंस को लेकर वाशिम के पशुसंवर्धन कार्यालय पहुंचा। डॉक्टर ने भैंस के पेट का निरीक्षण मेटल डिटेकर से किया तो पता चला कि पेट में कुछ है। दूसरे दिन भैंस के पेट का ऑपरेशन किया गया। पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर बालासाहब कौंडाने ने बताया कि 65 टांके का यह ऑपरेशन दो से ढाई घंटे चला। इसके बाद भैंस के पेट से सोने का मंगलसूत्र निकाला गया। डॉक्टर ने सभी पशुपालकों से गुजारिश की है कि चारा या कुछ और खिलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments