ठाणे। ठाणे जिले में अवैध तरीके से विदेशी महिलाओं से देह व्यापार करवाने का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठाणे पुलिस के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एंटी एक्सटॉर्शन सेल) ने बुधवार को एक लॉज पर छापा मारकर इस रैकेट का पर्दाफाश किया और 15 थाईलैंड की नागरिक महिलाओं को मुक्त कराया। पुलिस के अनुसार, इन महिलाओं को अवैध तरीके से भारत लाया गया था और उल्हासनगर के एक लॉज में उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में लॉज के प्रबंधक कुलदीप उर्फ पंकज देवराज सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की, जिसे लॉज में देह व्यापार के जरिए अर्जित किया गया था। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन महिलाओं को भारत कैसे लाया गया और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। यह कार्रवाई भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत की गई है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट के पीछे अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश जारी है।