
मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि 18 साल की उम्र पूरी होने पर हर व्यक्ति को तुरंत वोटर एनरोलमेंट एप्लीकेशन जमा करने की अनुमति देने से अधिकारियों पर वेरिफिकेशन का बोझ बढ़ जाएगा और “बाढ़ आ जाएगी।” जस्टिस रियाज़ छागला और फरहान दुबाश की बेंच ने कहा कि जो व्यक्ति 18 साल का हो गया है, उसे इलेक्टोरल रोल में तब शामिल किया जाएगा जब भी इसे रिवाइज किया जाएगा। साथ ही, इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को मुंबई में वोटर के रूपिका सिंह जैसे 18 साल की युवती के एप्लीकेशन पर छह हफ़्तों के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया। रूपिका सिंह, जो इस साल अप्रैल में 18 साल की हुई थीं, ने हाई कोर्ट का रुख किया था क्योंकि उनका एनरोलमेंट एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया गया था। महाराष्ट्र में इलेक्टोरल रोल में शामिल होने की कट-ऑफ तारीख 1 अक्टूबर, 2024 थी, जो राज्य विधानसभा चुनाव नवंबर 2024 में आयोजित हुए थे। बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि वोट देने की आज़ादी और वोट देने का अधिकार अलग-अलग हैं। “एक बार जब आप 18 साल के हो जाते हैं, तो आपको वोट देने की आज़ादी मिल जाती है, लेकिन अधिकार तभी मिलता है जब अधिकारी इलेक्टोरल लिस्ट को रिवाइज करते हैं।” कोर्ट ने यह भी जोड़ा कि अक्टूबर 2024 में जब इलेक्टोरल रोल तैयार किया गया था, तब सिंह वोट देने के योग्य नहीं थीं। जजों ने टिप्पणी की कि अगर हर व्यक्ति 18 साल की उम्र पूरी होने पर तुरंत आवेदन करना शुरू कर दे, तो अधिकारियों को हर एप्लीकेशन को वेरिफाई करना पड़ेगा, जिससे कामकाज में भारी बोझ और देरी होगी। चुनाव आयोग और महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से पेश हुए सीनियर वकील आशुतोष कुंबकोनी ने इस सुझाव पर सहमति जताई कि अधिकारी सिंह की याचिका पर विचार करेंगे। इसके बाद बेंच ने इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को छह हफ़्तों के भीतर उनके एप्लीकेशन पर फैसला लेने का निर्देश दिया और याचिका का निपटारा कर दिया। सिंह ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि उनके वोट देने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है और एनरोलमेंट के बिना वह आने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में भाग नहीं ले पाएंगी, जो मार्च 2022 से पेंडिंग हैं। कुंबकोनी ने कोर्ट को बताया कि हर संसदीय या विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल रोल को रिवाइज किया जाता है और इस साल नगर निगम चुनावों में इस्तेमाल होने वाली लिस्ट उसी आधार पर लागू होगी।



