
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को दिवाली के मौके पर हवा की गुणवत्ता अच्छी बनाए रखने का निर्देश दिया है। इसके तहत दिवाली तक मुंबई में सभी निर्माण कार्य फिलहाल बंद रहेंगे। हाईकोर्ट ने कहा कि विकास कार्यों से ज्यादा महत्वपूर्ण है लोगों की जिंदगी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि कुछ दिनों के लिए निर्माण बंद कर दिया तो स्वर्ग नहीं गिर जाएगा। सबसे पहले, अदालत ने निर्माण स्थलों तक निर्माण मलबे के परिवहन पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिया है। पार्टिकुलेट मैटर और धूल उत्सर्जन को कम करने के लिए, सभी निर्माण सामग्री को अब पूरी तरह से ढके हुए ट्रकों या मिक्सर प्लांटों में ले जाया जाना चाहिए, यह सुनिश्चित करते हुए कि परिवहन प्रक्रिया पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार है। इसके अलावा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने विशेष रूप से दिवाली त्योहार के दौरान पटाखे जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के मुद्दे को संबोधित किया है। हवा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए, अदालत ने यह निर्धारित किया है कि दिवाली त्योहार के दौरान पटाखे केवल शाम 7 बजे से 10 बजे के बीच ही फोड़े जा सकते हैं, जिससे ऐसी गतिविधियों के घंटों को सीमित कर दिया जाएगा। शहर में सोमवार की एक और सुबह धुंध भरी रही। बढ़ते प्रदूषण के कारण शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के परिणामस्वरूप मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों से धुंध भरी सुबह देखी जा रही है।