Bollywood News : मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन कुछ नया और दिलचस्प होता रहता है। फैंस भी अपने चहेते सितारों और पसंदीदा फिल्मों के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। कभी किसी स्टार से जुड़ी अपडेट सामने आती हैं तो कभी किसी फिल्म से जुड़ी खबरें चर्चा बटोरती हैं। फिल्मी दुनिया में आज भी बहुत कुछ देखने और सुनने को मिला। ऐसे में फिल्मी रैप (film wrap) के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं।
पिछले दिनों सुपरहिट रही आशिकी फ्रेंचाइजी (Aashiqui franchise) की तीसरी फिल्म का एलान हो गया था। इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ था कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। जहां बॉलीवुड के मशहूर निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अपनी आशिकी सीरीज की तीसरी कड़ी के अभिनेता के नाम का खुलासा किया था, वहीं अभी भी इसकी अभिनेत्री के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है। जब से फिल्म का एलान हुआ है, तभी से कार्तिक आर्यन की हीरोइन के लिए अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। पहले जेनिफर विंगेट के नाम की चर्चा थी तो उसके बाद फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था। लेकिन हाल ही में एक साक्षात्कार में महेश भट्ट ने साफ कर दिया है कि कार्तिक आर्यन ‘आशिकी 3’ में दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करते नहीं दिखेंगे।