Wednesday, October 30, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentBollywood actresses : रिया कपूर ने की नई फिल्म की अनाउंसमेंट:द क्रू...

Bollywood actresses : रिया कपूर ने की नई फिल्म की अनाउंसमेंट:द क्रू में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू साथ आएंगी नजर

Bollywood actresses : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू जल्द ही ‘द क्रू’ (‘The Crew’.) नाम की एक नई फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2023 से शुरू होगी।

मैं हमारी ड्रीम कास्ट आपके सामने पेश करती हूं- रिया

रिया ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तीन साल के सपने देखने, लिखने, प्लान बनाने के बाद मैं एकता कपूर के साथ हमारे ड्रीम कास्ट को Vogue India के नवंबर कवर पर आपके सामने पेश करती हूं, जो अब एक रियलिटी है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर ‘द क्रू’ की शूटिंग फरवरी 2023 से शुरू होगी। राजेश कृष्णन इसे डायरेक्ट करेंगे। निधी मेहरा और मेहुल सूरी ने इसे लिखा है।ये फिल्म ‘वीरे द वेडिंग’ का सीक्वल नहीं है- करीना

‘द क्रू’ की अनाउंसमेंट के बाद करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में रिया कपूर के साथ काम करने में काफी मजा आया था। इस बार वो मेरे पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आईं जो मुझ काफी पसंद आई। इस फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी है और फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर होगी। रिया कपूर ने फिल्म के लिए तब्बू और कृति सेनन को कास्ट किया है। मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। ये फिल्म ‘वीरे द वेडिंग’ का सीक्वल नहीं है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments