
मुंबई। शनिवार तड़के मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर खड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22537) के एसी कोच बी2 के शौचालय के कूड़ेदान में तीन साल के बच्चे का शव बरामद हुआ। सफाईकर्मी द्वारा शव मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और मुंबई राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में बच्चे की गर्दन पर गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि बच्चे की हत्या का संदेह उसके चचेरे भाई पर है। जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, कुशीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर और मुंबई के बीच चलती है। शनिवार को रात लगभग 1 बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची, जिसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल भेजा गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बच्चे को गुजरात के सूरत से अगवा किया गया था और अपराधियों ने शव को कोच के कूड़ेदान में डालकर अपराध को छिपाने का प्रयास किया। 21 अगस्त को पीड़ित की माँ ने अमरोली पुलिस स्टेशन (सूरत ग्रामीण) में अपने चचेरे भाई पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है। संदिग्ध, 25 वर्षीय युवक, फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करेगी। इस बीच, सूरत पुलिस भी बच्चे की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पहुंची है।