Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeLifestyleबीएमसी चुनाव 2026: वार्ड क्र. 214 में महेश गवली की जनसभा में...

बीएमसी चुनाव 2026: वार्ड क्र. 214 में महेश गवली की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, विरोधी खेमे में हड़कंप

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव 2025–26 का प्रचार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ होती जा रही हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के वार्ड क्रमांक 214 से लोकप्रिय उम्मीदवार महेश गवली की एक जनसभा ने चुनावी समीकरणों को झकझोर कर रख दिया है। रविवार को ताड़देव स्थित एमपी मिल कंपाउंड में आयोजित कांग्रेस की इस विशाल जाहीर सभा में बड़ी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी देखने को मिली। जनसभा में उमड़े भारी जनसमर्थन से न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ, बल्कि विरोधी खेमे में भी हड़कंप मच गया। सभा को संबोधित करते हुए महेश गवली ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आम आदमी की आवाज़ रही है और वार्ड 214 का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने सड़क, पानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों को प्राथमिकता बताते हुए मतदाताओं से भावनात्मक अपील की।
महेश गवली ने कहा- एक बार मौका देकर देखिए, मैं इस क्षेत्र की तस्वीर बदल दूंगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि आगामी 15 जनवरी 2026 को मतदान क्रमांक 1 पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘हाथ के पंजे’ के सामने बटन दबाकर उन्हें सेवा का अवसर दें। जनसभा में मौजूद स्थानीय नागरिकों ने भी कांग्रेस के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि वार्ड 214 को अब ऐसे प्रतिनिधि की ज़रूरत है जो ज़मीनी स्तर पर काम करे और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दे। महेश गवली को मिल रहा यह व्यापक जनसमर्थन इस बात का संकेत है कि वार्ड 214 में बदलाव की हवा तेज़ी से बह रही है और चुनावी मुकाबला अब और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments