Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeFashionबुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

झांसी, उत्तर प्रदेश। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे की प्रेरणा एवं संरक्षण में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कुलानुशासक एवं निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान प्रो. आर.के.सैनी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान संस्थान के शैक्षणिक समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कुमार बबेले ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में कृषि विज्ञान संस्थान के बीएससी प्रथम सेमेस्टर सहित सभी यूजी और दसों विभागों के पीजी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया।
रक्तदान को बताया महादान
अपने संबोधन में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो.आर.के.सैनी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे महादान बताया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्षम महानगर प्रचारक ने भी रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि आपातकाल में छात्र-छात्राएं रक्त की आवश्यकता होने पर कृषि विज्ञान संस्थान के शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।
शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान संस्थान के अनेक सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. आस्था गुप्ता, डॉ. शहनसी हाशमी, डॉ. संतोष पांडे, डॉ. सतवीर सिंह, डॉ. अवनीश दुबे, डॉ. अल्का श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक चौधरी, डॉ. अजय सिंह, डॉ. मनीष द्विवेदी, डॉ. अनुराधा झां, डॉ. धनीराम राजपूत, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. प्रियंका गंगेले, डॉ. मेहजबी हाशमी, अनिदुआ बानो, जयनारायण तिवारी, आशीष तिवारी सहित कई शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और रक्तदाताओं का आभार कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरपाल सिंह ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments