
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एच पूर्व विभाग में वार्ड क्रमांक 94 सहित बांद्रा पूर्व में पीने के पानी की समस्या को लेकर भाजपा के बांद्रा पूर्व विधानसभा महासचिव रूपेश मालुसरे व रश्मि रूपेश मलुसरे के नेतृत्व में सोमवार को बीएमसी एच/पूर्व विभाग कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यह मोर्चा बीएमसी प्रशासन का ध्यान पानी की गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। बीएमसी एच/पूर्व जल विभाग के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद पानी की समस्या पर ध्यान न देने का आरोप लगाया गया। यहां तक कि सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर को भी इस समस्या की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। वार्ड क्रमांक 94 के शांतिलाल कंपाउंड, मनोहर कंपाउंड, मराठा कॉलोनी व इंदिरा नगर जैसे इलाकों में पानी के कम प्रेशर के कारण लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। यही समस्या बांद्रा पूर्व विधानसभा के लगभग सभी वार्डों में देखने को मिल रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रूपेश मालुसरे ने बताया कि बीएमसी प्रशासन ने संबंधित समस्या को हल करने के लिए आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए लिखित में भी देने की बात कही है। यह आश्वासन स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को राहत मिल सकती है।