
मुंबई। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले उनके मोबाइल फोन और WhatsApp ग्रुप्स पर पैनी नज़र रखी जा रही है। भंडारा में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि किसी भी लापरवाह टिप्पणी या सोशल मीडिया पर असंतोष ज़ाहिर करना उनके राजनीतिक भविष्य के लिए भारी पड़ सकता है। बावनकुले ने कहा- आप जो भी बोलते हैं, जो भी लिखते हैं, सब पर निगरानी रखी जा रही है। आपके फोन पर एक गलत बटन आपके अगले पांच साल बर्बाद कर सकता है। कार्यक्रम में पालकमंत्री पंकज भोयर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बावनकुले ने स्पष्ट रूप से कहा कि टिकट वितरण से असंतोष होने पर उसे सार्वजनिक मंचों पर उछालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी। अगर कोई बगावत करेगा तो उसके लिए नेतृत्व के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। उन्होंने पार्टी की एकजुटता को आने वाले चुनावों में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि व्यक्तिगत नाराज़गी को सोशल मीडिया या ग्रुप मैसेजों के ज़रिए हवा न दें। मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भंडारा और महाराष्ट्र में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें किसी एक “लापरवाह मैसेज या गलत क्लिक” से नुकसान न पहुंचे। महाराष्ट्र में लंबे समय से अटके नगर निगमों, परिषदों, जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव अब करीब आते दिख रहे हैं। ओबीसी आरक्षण और वार्ड परिसीमन के कारण वर्षों से लटके ये चुनाव राजनीतिक दलों के बीच कड़ी टक्कर का मैदान बनेंगे। ऐसे में बीजेपी नेतृत्व अंदरूनी मतभेद और दल-बदल को रोकने के लिए पूरी कोशिश में जुट गया है। बावनकुले का यह संदेश साफ है। पार्टी अनुशासन सर्वोपरि, और आने वाले चुनावों में हर सदस्य की भूमिका बीजेपी की जीत तय करेगी।




