
सोलापुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे ने सोलापुर में हिंदू जनाक्रोश सभा से कहा कि वह उनकी आक्रामकता का भरपूर समर्थन करेंगे और वे पुलिस की चिंता न करें क्योंकि उनके “बॉस” “सागर बंगला” में बैठे हैं। “सागर बंगला” महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का सरकारी आवास है। रविवार को पंढरपुर में रैली के दौरान राणे ने सभा से कहा कि वह हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं और उन्हें पुलिस कार्रवाई के डर के बिना काम करना चाहिए। राणे ने कहा, “हम यहां किसी के काम में दखल देने नहीं आए हैं। मैं सभी ‘जिहादियों’ से कहना चाहता हूं कि आप जहां हैं वहीं रहें और हमसे न भिड़ें क्योंकि हमारे धर्म में हमें सिखाया गया है कि आपको कैसे मिटाना है। कणकवली से विधायक राणे ने कहा, ‘अगर कोई पुलिसकर्मी सिर्फ इसलिए आपको परेशान करता है क्योंकि आप हिंदू हैं, तो उसके चेहरे पर थप्पड़ मार दीजिए। मैं आपको आश्वासन दे रहा हूं कि हम आपके साथ हैं। सरकार आपके साथ है। राणे ने फडणवीस का जिक्र करते हुए कहा, ”मैं आपको पुलिस के सामने यह विश्वास दिला सकता हूं कि कोई भी मुझसे नहीं भिड़ सकता क्योंकि हमारा बॉस सागर बंगले में बैठा है।




