Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeCrimeभाजपा नेत्री सना खान की जबलपुर में हत्या, आरोपित ने हिरन नदी...

भाजपा नेत्री सना खान की जबलपुर में हत्या, आरोपित ने हिरन नदी में फेंका शव

नागपुर। भाजपा अल्पसंख्यक सेल नागपुर की महामंत्री सना उर्फ हिना खान को मौत के घाट उतारा जा चुका है। शुक्रवार को सना के पति ढाबा संचालक अमित उर्फ पप्पू साहू के पकड़े जाने के बाद इसका पता चला। अमित ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि राजुल सिटी स्थित घर में सना की हत्या की थी। जिसके बाद शव काे चादर में लपेटकर कार की डिक्की में छिपा दिया था। कार लेकर बेलखेड़ा के मेरेगांव पहुंचा और चादर में लिपटा सना का शव पुल से हिरण नदी में फेंक दिया। विदित हो कि सना एक अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थी। दो अगस्त को उसने नागपुर निवासी अपने स्वजन से फोन पर बात की थी। जिसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था। सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि शनिवार को हिरण नदी में सना के शव की तलाश की जाएगी।
पैसे मांगने का आरोप
सीएसपी सिंह ने बताया कि बिलहरी निवासी पप्पू से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि नागपुर के मानकापुर निवासी सना खान से उसने छह माह पूर्व प्रेमविवाह किया था। विवाह के कुछ समय बाद से ही सना रुपयों की मांग करने लगी। वह सना की सभी जरूरतें पूरी करता रहा, परंतु रुपयों की मांग बढ़ती गई। वह जब भी रुपये देने से मना करता सना तिवाद पर उतारू हो जाती थी। सना की इन हरकतों से वह त्रस्त हो गया था।
आदतन अपराधी है अमित, हत्या के केस में जमानत पर है
सना खान भारतीय जनता पार्टी की एक्टिव कार्यकर्ता रही हैं। 15 साल के दौरान उन्होंने पार्टी की तरफ से कई बड़ी जिम्मेदारियां भी उठा रखी थीं। बताया जा रहा है कि अमित उर्फ पप्पू साहू आदतन अपराधी है। कटंगी थाना इलाके के झगरा गांव में उसका ढाबा है। ढाबे की आड़ में वह अवैध शराब बेचने का काम करता है। जबलपुर के अलावा आसपास के शहरों में भी उसकी शराब की सप्लाई है। अमित उर्फ पप्पू साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2011-12 में एक युवक की हत्या की थी। इस दौरान वह पूरे 41 महीने तक फरार था। बाद में उसे जेल हुई और वह फिलहाल इस केस में जमानत पर है। इस घटना के बाद भी वह फरार हो गया है। उसके सागर, सिवनी या नरसिंहपुर के आसपास छिपे होने की आशंका है।
सना और अमित दो साल से एक-दूसरे के टच में थे
सना और अमित साहू एक-दूसरे को 2 साल से जानते थे। 6 महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की। सना के भाई ने बताया कि हमें इसकी जानकारी सना ने बाद में दी। बस इतना मालूम है कि अमित और सना एक-दूसरे को दो साल से जानते थे। दोनों की मुलाकात नागपुर में ही किसी कार्यक्रम के दौरान हुई थी। अमित नागपुर आता-जाता रहता है।
दो अगस्त को आई थी जबलपुर
सीएसपी ने बताया कि सना बीते दो अगस्त को जबलपुर आई थी। अपनी मां को जानकारी देकर एक अगस्त को नागपुर से रवाना हुई थी। बस से जबलपुर आकर वह आटो से घर पहुंची। सना रुपयों की मांग करने लगी, पप्पू ने इंकार किया तो दोनों में विवाद हो गया। पप्पू ने समझाने का प्रयास किया परंतु सना रुपयों के लिए अड़ी रही। उसने पप्पू को अपशब्द कहे जिससे विवाद बढ़ गया। इसी बीच पप्पू ने लाठी से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments