Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeIndiaBijnor: बिना ले-आउट पास करायें ग्रीन वैल्ट में विकसित की जा रही...

Bijnor: बिना ले-आउट पास करायें ग्रीन वैल्ट में विकसित की जा रही कालोनियों पर चला बुलडोजर

बिजनौर:(Bijnor) उपजिलाधिकारी सदर मोहित कुमार ने क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त करा दिया है ।जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी ने विनियमित क्षेत्र व ग्रीन वैल्ट के अन्तर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में बिना ले-आउट पास करायें अवैध कालोनी विकसित करने की शिकायतें मिलने पर नायब तहसीलदार व जेई विनियमित क्षेत्र की संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए बनाई जिसने ग्रीन वैल्ट व विनियमित क्षेत्र में कृषि भूमि पर बिना ले-आउट पास करायें बिना विकसित की गई कालोनी पर बुलडोजर चलवाकर निर्माण कार्य ध्वस्त करा दिये । इसके बाद कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के साथ साथ टीम ने अवैध कालोनी है के बोर्ड भी लगवा दिये है ।उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी नागरिक प्लाट खरीदने से पहले विनियमित क्षेत्र से कालोनी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है कि वह अवैध कालोनी तो नही है तथा उसका ले-आउट पास है या नही। उपजिलाधिकारी मोहित कुमार ने चेतावनी दी है कि अवैध कालोनी विकसित नही होने दी जायेगी अगर कही भी ऐसा प्रयास पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments