
मुंबई। मीरा-भाईंदरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस वर्ष के दिसंबर अंत तक दहिसर से काशीमिरा के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना है, जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। गुरुवार को महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दहिसर-काशीमिरा मेट्रो मार्ग का निरीक्षण करते हुए बताया कि करीब 14 वर्षों के सतत प्रयासों के बाद यह सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में जनप्रतिनिधि बनने के बाद उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेट्रो का सपना दिखाया था, जो अब पूरा होने जा रहा है। सरनाईक ने बताया कि 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से इस परियोजना को गति मिली। मेट्रो शुरू होने के बाद मीरा-भाईंदर के नागरिक सीधे अंधेरी तक यात्रा कर सकेंगे और वहां से मेट्रो लाइन-1 के माध्यम से एयरपोर्ट टर्मिनल-3 होते हुए कुलाबा तक भी पहुंच सकेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नए वर्ष से मंत्रालय और विधान भवन तक मेट्रो नेटवर्क के जरिए यात्रा संभव होगी। साथ ही, दिसंबर 2026 तक इस मेट्रो मार्ग को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मैदान तक विस्तारित करने और वसई–विरार मेट्रो लाइन का काम भी जल्द शुरू होने की योजना है। मंत्री सरनाईक ने बताया कि सीएमआरएस (मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर) से प्रमाणपत्र मिलने के बाद दिसंबर अंत तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के हाथों इस मेट्रो लाइन का लोकार्पण किया जाएगा।




