
मुंबई। श्री गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्योग एवं मराठी भाषा मंत्री डॉ. उदय सामंत की उपस्थिति में आज 17 सामंजस्य करार (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए। इन करारों का कुल निवेश मूल्य लगभग 33,768.89 करोड़ रुपए है, जिससे राज्य में करीब 33,483 रोजगार सृजित होने की संभावना है।
इन निवेश परियोजनाओं में इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टील, सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक बस एवं ट्रक निर्माण, रक्षा उद्योग और उससे संबंधित क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इस पहल से उत्तर महाराष्ट्र, पुणे, विदर्भ और कोकण सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में औद्योगिक अवसरों का विस्तार होगा।
निवेशकों के लिए पारदर्शी माहौल
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार निवेशकों को सहज, पारदर्शी और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम केवल MoU पर हस्ताक्षर करके नहीं रुकेंगे, बल्कि निवेश के हर चरण में सक्रिय भागीदार बनकर सभी प्रकार की अड़चनों को दूर करेंगे।” उन्होंने मैत्री पोर्टल को भी रेखांकित किया, जो भूमि आवंटन, अनुमतियों और मंज़ूरियों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करता है।
उद्योगों के लिए बिजली दरों में राहत
ऊर्जा नीति का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पाँच वर्षीय मल्टी-इयर टैरिफ को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत बिजली दरें हर वर्ष घटेंगी। पहले ये दरें प्रतिवर्ष 9% तक बढ़ती थीं। यह सुधार उद्योगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा और निवेश के जीवनचक्र को स्थिर व पूर्वानुमेय बनाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव राजेश कुमार, उद्योग सचिव डॉ. पी. अन्बळगन, उपमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव नवीनकुमार सोना, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (MIDC) के सीईओ पी. वेलारासू, विकास आयुक्त दीपेंद्रसिंह कुशवाह और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
