धुले। महाराष्ट्र के धुले में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। धुले शहर से सटे चित्तौड़ गांव में गणेश जी की प्रतिमा ले जा रहे ट्रैक्टर के नीचे आने से ३ बच्चों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के अनुसार, गणेश विसर्जन के दौरान गांव के लोग एक ट्रैक्टर में गणेश की प्रतिमा लेकर जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर का नियंत्रण खो गया और वह सामने डांस कर रहे लोगों पर चढ़ गया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही ३ बच्चों की मौत हो गई और ५ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ड्राइवर शराब के नशे में था, जिससे वह ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं रख सका। मृतकों की पहचान परी शांताराम बागुल (१३), शेरा बापू सोनवने (६), और लड्डू पावरा (३) के रूप में की गई है। घायल हुए लोगों में गायत्री निकम पवार (२५), विद्या भगवान जाधव (२७), अजय रमेश सोमवंशी (२३), उज्वला चंदू मालचे (२३), ललिता पिंटू मोरे (१६), और रिया दुर्गेश सोनवने (१७) शामिल हैं। इस हादसे ने गणेश विसर्जन के उत्सव में दुख की लहर ला दी है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बता दें कि गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत सात सितंबर को हुई थी और मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के दिन लोगों ने गणपति को विदाई दी गई।