
जालना। जालना जिले के भोकरदन में कैलास बोराडे पर हुए बर्बर हमले को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय घटना के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विधान परिषद में सदस्य शशिकांत शिंदे द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि उन्होंने इस मामले में जालना के पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्होंने कहा, “यह हमला बेहद क्रूर था। इसका वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। घायल कैलास बोराडे को पहले घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने खुद बोराडे से फोन पर बात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। शिंदे ने आगे कहा कि जालना के पालकमंत्री जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेंगे और दोषियों पर मकोका लगाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की जाएगी। गृह विभाग के माध्यम से कानूनी कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी ताकि अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके।