
मुंबई। मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस हादसे के एक साल से कुछ अधिक समय बाद शहर में सोमवार रात एक और दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सोमवार रात करीब 10:05 बजे भांडुप (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के बाहर बेस्ट की एक इलेक्ट्रिक बस रिवर्स करते समय बस स्टॉप के पास खड़े यात्रियों पर चढ़ गई। बेस्ट अंडरटेकिंग और पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस के रिवर्स होने के दौरान 10 से 12 लोगों को टक्कर लगी, जिनमें से कम से कम चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। भांडुप पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब पवार ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, बेस्ट और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि कम से कम दो लोग बस के नीचे कुचले गए थे। बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल बस ओलेक्ट्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक बस थी। बीएमसी को मिली प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, बस रिवर्स करते समय नियंत्रण खो बैठी और यात्रियों से टकरा गई। गौरतलब है कि 9 दिसंबर 2024 को कुर्ला में हुए बेस्ट बस हादसे में नौ लोगों की मौत और 37 लोग घायल हुए थे, जिसके बाद भी बसों की सुरक्षा और संचालन को लेकर सवाल उठते रहे हैं। भांडुप की इस घटना ने एक बार फिर बेस्ट बसों की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राइवर ट्रेनिंग और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



