Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeMaharashtraबीएमसी चुनाव 2026 का शोर: वार्ड क्रमांक 95 में एडवोकेट हरि शास्त्री...

बीएमसी चुनाव 2026 का शोर: वार्ड क्रमांक 95 में एडवोकेट हरि शास्त्री ने शुरू किया जनसंवाद

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 को लेकर पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में इस बार शीर्ष नेतृत्व से अवसर मिलने की उम्मीदें तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 95 से शिवसेना (यूबीटी) के निष्ठावान शिवसैनिक एडवोकेट हरि शास्त्री ने जनसंवाद की औपचारिक शुरुआत कर दी है। हरि शास्त्री को भरोसा है कि पार्टी इस बार उनके वर्षों के संगठनात्मक कार्य और ज़मीनी सक्रियता को देखते हुए उन्हें मौका देगी। गौरतलब है कि 2017 के बीएमसी चुनाव में उन्होंने पूरी तैयारी के बावजूद पार्टी के निर्देश पर चुनाव नहीं लड़ा था। शिवसेना के विभाजन के बाद भी वे मजबूती से उद्धव ठाकरे व उनके परिवार के साथ खड़े रहे और लगातार क्षेत्र के रहवासियों की समस्याओं को लेकर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। स्थानीय मतदाताओं के बीच यह भावना मज़बूत होती जा रही है कि इस बार शिवसेना (यूबीटी) को एक पढ़े-लिखे, ज़मीनी और समर्पित जनसेवक को अवसर देना चाहिए। विधानसभा चुनाव के दौरान हरि शास्त्री ने पार्टी प्रत्याशी के लिए पूरी ताकत झोंकी थी, जिसका असर चुनावी नतीजों में भी देखने को मिला। अब जबकि बीएमसी चुनाव नज़दीक हैं, पार्टी नेतृत्व के सामने यह अहम सवाल है कि क्या वह ऐसे निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ता पर भरोसा जताएगी या नहीं। हालांकि, हरि शास्त्री ने अपना मन पूरी तरह बना लिया है और जनसंपर्क अभियान तेज़ कर दिया है। संकेत साफ हैं कि स्थानीय जनता भी इस बार बदलाव और नए चेहरे के मूड में नज़र आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments