पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके गोदाम से 12.17 लाख रुपये की कीमत के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने वाडा निवासी इदरीस कचलिया को चार सितंबर को एक गुप्त सूचना के बाद पकड़ा। उसके गोदाम में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद रखे हुए थे। पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों और खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।