Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraबकरीद पर सोलापुर में बेचे जा रहे थे ‘लव पाकिस्तान’ वाले गुब्बारे,...

बकरीद पर सोलापुर में बेचे जा रहे थे ‘लव पाकिस्तान’ वाले गुब्बारे, बेचने वाला गिरफ्तार

सोलापुर। महाराष्ट्र में एक तरफ पंढरपुर की आषाढ़ी एकादशी और दुसरी तरफ बकरीद मनाई जा रही थी, लेकिन इसी बीच सोलापुर के शाही आलमगीर ईदगाह में ‘लव पाकिस्तान’ के नाम के गुब्बारे देखने को मिले। इलाके में ऐसे कई सारे गुब्बारे बेचे जाने के बाद यह बात सामने आयी है। ये गुब्बारे जैसे ही दिखे, तभी कुछ युवाओं ने गुब्बारे बेचने वाले को टोका और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस को इस बात की खबर लगी तो सोलापुर सिटी पुलीस के बिजापुर नाका पुलीस थाने में गुब्बारे विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। अब पुलिस ने गुब्बारे बेचने वाले को हिरासत में लिया है। पाकिस्तान के नाम के गुब्बारे आये कहां से आए, इसकी जांच में पुलीस लगी हुई है।
ऐसी शक्तियों को जमीन में दबाये बिना नहीं छोडेंगे- बीजेपी
वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सभी पार्टियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पाकिस्तान का महिमामंडन करने वाली ताकतों को, भारत में रहकर नष्ट कर देना चाहिए। शिंदे-फडणवीस सरकार ऐसी शक्तियों को खोज निकालेगी और जमीन में दबाये बिना छोडेंगे नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments