
बलिया:(Ballia ) जिले से होकर बिहार में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को एक बार फिर पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चावल की बोरियों में छिपाकर बिहार ले जायी जा रही 13 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस कार्रवाई में तीन शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।
एडिशनल एसपी डीपी तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि रेवती व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग ब्राण्ड की 824.76 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये है। उन्होंने इस बड़ी कामयाबी के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस से बचने के लिए पिकअप में 25 बोरी चावल व 20 बोरी सुतरी के नीचे शराब छिपायी गयी थी।
इस कार्रवाई में दो शराब तस्कर पिकअप से कूदकर भाग गए। जिनकी तलाश जारी है। पुलिस को यह कामयाबी रेवती थाना क्षेत्र के नवका गांव तिरहा के पास मिली। दअरसल, मुखबिर से सूचना मिली थी कि नवका गांव तिराहा के पास से एक पिकअप वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब रेवती की तरफ से झरकटहा के रास्ते बंधा पकड़ कर श्रीनगर की तरफ तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 13 लाख रुपये कीमत की कुल 264 पीस 375 एमएल रायल स्टेग, 84 पेटी एट पीएम व एक पिकअप वाहन बरामद हुआ। तलाशी में तस्करों के पास दो तमंचा, तीन कारतूस व एक चाकू बरामद भी किया गया है। शातिरों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप वाहन में 25 चावल की बोरियों तथा 20 सुतरी की बोरियों के नीचे शराब छुपायी गयी थी।
पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया कि अंग्रेजी शराब ले जाकर बिहार में शराब बंदी होने के कारण ऊंचे दाम पर बेच देते हैं। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो चालक रासबिहारी व गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह ने बताया कि इस शराब का गोदाम महावीर हॉस्पिटल के पास काशीपुर में है। वहां से बिहार में बेचने के लिए भेजा गया था।