Sunday, December 22, 2024
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशBahraich: बहराइच में बेटी का तिलक चढ़ाकर लौट रहे लोग सड़क हादसे...

Bahraich: बहराइच में बेटी का तिलक चढ़ाकर लौट रहे लोग सड़क हादसे का शिकार, पांच की मौत, 13 घायल

Bahraich

बहराइच:(Bahraich) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले (Bahraich district of Uttar Pradesh) में बेटी का तिलक चढ़ाकर लौट रहे टैंपो सवार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। कैसरगंज थाना क्षेत्र में हुजूरपुर रोड पर मदनी हॉस्पिटल के पास एक डंफर की टक्कर से टैंपो के परखच्चे उड़ गए। टैंपो सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। 13 से अधिक लोग घायल हो गए। 10 लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया गया। कैसरगंज से सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक हादसे में भगवान प्रसाद (48) निवासी लाला पुरवा, अनिल (15) निवासी अहिरन पुरवा, खुशबू (35)निवासी अहिरन पुरवा, जयकरन (40) निवासी लाला पुरवा और हरिश्चंद्र (45) निवासी लाला पुरवा की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों में नन्हे (25), सुनीता (50),चंदन (10), सत्यम (7), राजित राम (12), मंगल (70), कैलाश ( 50), रामदीन (70) , नंदलाल (45), प्रदीप (10) शामिल हैं।

प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि आरोपित ड्राइवर डंफर के साथ भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। उधर, घायल राजितराम ने बताया कि वह अपने दीदी का तिलक लेकर लोगों के साथ रुकनपुर गया हुआ था। वापसी में यह हादसा हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments