बागपत:(Baghpat) बागपत जिले में नियम ताक पर रख निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिलाधिकारी के अब तक के निरिक्षण में दर्जनों निर्माण कायों में खमियां मिली हैं और संबंधित को नोटिस दिये हैं जांच तक बैठाई गई है। सोमवार को जिलाधिकारी ने एक और यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता के खिलाफ शासन को लिखा है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बड़ौत का निरीक्षण किया । जिसके निर्माण कार्य को यूपी सिडको पूर्ण कर रही है। यह परियोजना एक करोड़ 76 लाख रुपए की थी। परियोजना दिसंबर 2021 में शुरू हुई थी और जून 2022 में हैंडोवर होनी थी हैंड ओवर से पूर्व जिलाधिकारी ने परियोजना का निरीक्षण किया जिसके निर्माण में खराब गुणवत्ता ओर मानक के अनुरूप कार्य नहीं मिला।
जिलाधिकारी ने 4 सदस्यीय टीम गठित कर जांच बैठाई हैं जिसमें अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ,अधिशासी अभियंता विद्युत, एसडीएम बड़ौत, जिला विद्यालय निरीक्षक होगें और निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
जिलाधिकारी ने यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव एम डी को भेजा है । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने पर अधिकारियों ओर ठेकेदार से रिकवरी भी की जायेगी।