
झांसी, उत्तर प्रदेश। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के तहत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन की टीम द्वारा सनराइस पब्लिक स्कूल, झांसी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बालक-बालिकाओं, शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाल विवाह उन्मूलन तथा सामाजिक जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस दौरान विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे न तो स्वयं बाल विवाह करेंगे और न ही अपने आसपास या समाज में कहीं भी बाल विवाह होने देंगे। कार्यक्रम के दौरान डीएमसी सुश्री प्रियंका गुप्ता ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, वन स्टॉप सेंटर सेवाएं, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन एवं 181 महिला हेल्पलाइन शामिल हैं। वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर प्रीति त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और स्टाफ को बाल विवाह विरोधी शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्रीमती निर्मला सिंह, सहायक लेखाकार अंकित कुमार दीक्षित, सोशल वर्कर सोमदेव कुशवाहा, राजकीय विशेषज्ञ (दत्तक ग्रहण इकाई) दीपक बौद्ध, चाइल्ड हेल्पलाइन से आलोक कुमार, रेखा करोठिया, उबैद खान तथा वन स्टॉप सेंटर मौठ एवं शक्ति सदन का स्टाफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों और समाज को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसके पूर्ण उन्मूलन का संदेश दिया गया।




