मुंबई। पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रवीण सिन्हा को एक महिला सिपाही के कंधे पर बंदूक रखकर फर्जी तरीके से कुछ गुजरात मे तैनात आरपीएफ निरीक्षको ने अहमदाबाद के वीरमगाम में कार्यरत महिला सिपाही के फर्जी हस्ताक्षर का लेटर ट्वीट किया गया है जो पूरी तरह निराधार है। महिला सिपाही ने स्वीकार किया है कि उसने कोई शिकायत नही किया है और न ही आईजी ने हमारे साथ कोई दुराचार किया है। बड़े शर्म की बात है कि कुछ निरीक्षक अपनी मनमानी करने हेतु। मनचाही पोस्टिंग के लिए ऐसी घटिया हरकत करते है। आजकल ये चर्चा का विषय बना हुआ है। पर ऐसी घटिया हरकत करने वालो की जाँच के आदेश जीएम पश्चिम रेल ने दे दिया है। अब आरपीएफ में कुछ लबाड निरीक्षको का आगमन हो चुका है। जिसका परिणाम इसप्रकार के फर्जी पत्र का वायरल होना बताया जा रहा हैं। पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि इस मामले की तहकीकात के लिए नामित रेल अधिकारी द्वारा प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि यह कंप्लेट फर्जी है। इसकी पुष्टि करते हुए अहमदाबाद मंडल में वीरमगाम में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत महिला ने बताया कि उनका नाम रश्मिका सोलंकी है, रश्मि सोलंकी नही! रश्मी सोलंकी गलत नाम से साइन कर फर्जी कंप्लेट तैयार की गई है, इससे उसका कोई संबंध नहीं है। रिपोर्ट फ़ाइल – वी बी माणिक