Friday, September 5, 2025
Google search engine
HomeCrimeबोरीवली में दो छात्रों पर हमला: चार आरोपी गिरफ्तार, लड़कियों से बातचीत...

बोरीवली में दो छात्रों पर हमला: चार आरोपी गिरफ्तार, लड़कियों से बातचीत पर जताई थी आपत्ति

मुंबई। बोरीवली में एक चौंकाने वाली घटना में चार युवकों के एक गिरोह ने दो लड़कियों से दोस्ती और बातचीत को लेकर आपत्ति जताते हुए 17 वर्षीय दो कॉलेज छात्रों पर बांस के डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। घटना 27 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे गोपीनाथ मुंडे गार्डन के पास हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों में से एक, 17 वर्षीय छात्र, कांदिवली के पोइसर का निवासी है और बोरीवली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ता है। वह और उसका दोस्त अपनी कक्षा की दो लड़कियों से नियमित रूप से व्हाट्सएप पर बातचीत करते थे और समय-समय पर कंदरपाड़ा में उनसे मिलते थे। इसी दौरान उनकी पहचान चार स्थानीय युवकों से हुई। हमले के दिन, लड़कियों का भाई और उनका एक दोस्त दोनों पीड़ित छात्रों से मिले और बातचीत का बहाना बनाकर उन्हें गोपीनाथ मुंडे गार्डन के पास ले गए, जहाँ उनके दो अन्य साथी पहले से मौजूद थे। इसके बाद आरोपियों ने दोनों छात्रों को गालियाँ दीं और उन पर लड़कियों से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए बांस के डंडों, घूंसों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। भागने से पहले, उन्होंने कथित तौर पर पीड़ितों को धमकी दी कि अगर वे दोबारा उस इलाके में दिखे तो जान से मार देंगे।
गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्होंने एमएचबी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों– अरकान खान, अरमान खान, हरमीन यादव और समीर शाह – को दहिसर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments