Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
Homeअन्य राज्यAthens: किरियाकोस मित्सोटाकिस दोबारा बने ग्रीस के प्रधानमंत्री

Athens: किरियाकोस मित्सोटाकिस दोबारा बने ग्रीस के प्रधानमंत्री

Athens

मई में हुए आम चुनावों में बहुमत से पांच सीटें पीछे थे, दोबारा चुनाव में मारी बाजी

एथेंस:(Athens) किरियाकोस मिस्तोटाकिस दोबारा ग्रीस के प्रधानमंत्री बने हैं। मई में हुए आम चुनावों में बहुमत से पांच सीटें पीछे रह जाने के बाद हाल ही में दोबारा हुए चुनाव में भी मिस्तोटाकिस ही आगे रहे। अब दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ग्रीस को बदलावों के रास्ते पर आगे बढ़ाने की बात कही है।

मित्सोटाकिस ने वर्ष 2019 के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास को हराकर एक दशक के आर्थिक संकट को समाप्त करने के संकल्प के साथ ग्रीस के शीर्ष पद पर कब्जा किया था। मई में हुए चुनावों में मित्सोटाकिस ने पूर्व प्रधान मंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास को 20 प्रतिशत से अधिक अंकों से हराया था, किन्तु संसद में पांच सीटें कम होने के कारण दोबारा चुनाव कराए गए। पांच सप्ताह के भीतर दोबारा हुए चुनाव में मिस्तोटाकिस को पुन: प्रधानमंत्री चुन लिया गया। 55 वर्षीय हार्वर्ड स्नातक मित्सोटाकिस को ग्रीस को कोरोना की महामारी से निकालकर लगातार दो वर्षों तक मजबूत विकास की ओर अग्रसर करने का श्रेय दिया जाता है।

दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मिस्तोटाकिस ने विकास की प्रक्रिया जारी रखने की बात कही। ग्रीस के पुरुषों और महिलाओं को उनके भरोसे के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अब वे अपनी पूरी शक्ति से देश की सेवा करने को अपना और भी अधिक कर्तव्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे कभी चमत्कारों का वादा नहीं करते, लेकिन यह विश्वास दिलाया कि वे योजना, समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ अपने राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति खरे उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि नागरिकों ने उन्हें उन बड़े बदलावों के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए मजबूत जनादेश दिया है जिनकी देश को जरूरत है। उन्होंने वादा किया कि वे सभी ग्रीसवासियों के प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि समस्याओं का कोई रंग नहीं होता। उन्होंने कहा कि नागरिकों को यह महसूस होना चाहिए कि सरकार हर मुश्किल में उनके साथ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments