मुंबई: (Assam HSLC 10th Result 2023) असम बोर्ड एचएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट: असम बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, SEBA ने आज 22 मई को 4 लाख से अधिक छात्रों का 10वीं का परिणाम घोषित किया है। इस हिसाब से कुल 72.69 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों के मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. इससे पहले, असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 3 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट का लिंक यहां दिया गया है।
बच्चे रहते हैं
असम बोर्ड के 10वीं के नतीजों में लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ा। 10वीं में 74.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 70.96 फीसदी है. असम बोर्ड 10वीं में 61 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। असम बोर्ड 10वीं जिलेवार रिजल्ट की बात करें तो चिरांग जिले का रिजल्ट। उच्चतम अच्छा 88.68% है। वहीं धुबरी संभाग का रिजल्ट 63.35 फीसदी खराब रहा है, जबकि असम बोर्ड 10वीं में कुल 72.69 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
यहां चेक करें रिजल्ट
असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर उपलब्ध है। इसके अलावा Resultsassam.mic.in, indiaresults.com, assam.shiksha पर भी नतीजे उपलब्ध हैं। असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं।