
मुंबई। श्रम विभाग के तत्वावधान में औद्योगिक सुरक्षा व स्वास्थ्य निदेशालय की स्थापना के तहत सहायक निदेशक, ग्रुप-बी के पदों के लिए चार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के माध्यम से इन नियुक्तियों की सिफारिश की गई थी। श्रम मंत्री एडवोकेट फुंडकर ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि इन नई भर्तियों से निदेशालय की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और राज्य में औद्योगिक सुरक्षा उपायों को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये अधिकारी राज्य में श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।