
मुंबई। सह्याद्रि अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान ने हमें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरकारी अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए ईमानदारी से जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग में समाज कल्याण अधिकारी (समूह-ख) के पद पर महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा चयनित 22 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, सामाजिक न्याय विभाग के प्रधान सचिव डॉ. हर्षदीप कांबले, समाज कल्याण आयुक्त दीपा मुधोल-मुंडे, संत रोहिदास चमड़ा उद्योग एवं चर्मकार विकास निगम की प्रबंध निदेशक प्रेरणा देशभ्रतार, बीएआरटीआई के महानिदेशक सुनील वारे सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है। इस विभाग में कार्य करते हुए समाज के सबसे हाशिए पर पड़े वर्गों की सेवा करने का अवसर मिलता है। जब तक समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा में नहीं लाया जाता, तब तक समग्र विकास का सपना साकार नहीं हो सकता। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें। सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि सरकारी सेवा में आने से आपकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। जनता के प्रति ईमानदार रहते हुए आपके हाथों से जनसेवा का कार्य संपन्न होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने की अपील की।