
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। अनमोल, लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी। अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उसे अवैध प्रवेश के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने के प्रयासों में जुट गई थीं। अनमोल बिश्नोई पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या का आरोप है। इसके अलावा, उस पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी में शामिल होने और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या में हमलावरों की मदद करने का भी आरोप है। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। अक्टूबर 2024 में एनआईए ने उसे मोस्ट वांटेड सूची में डालते हुए उसकी गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वालों के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
अनमोल अप्रैल 2022 में नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भारत से भाग गया था। इसके बाद वह कनाडा और अमेरिका में छिपकर आपराधिक घटनाओं की साजिश रचता रहा। उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड में 18 मामले दर्ज हैं, जो उसके ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नेटवर्क में सक्रिय भूमिका की पुष्टि करते हैं। अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग की कार्रवाई के बाद अब उसे भारत लाकर इन आपराधिक मामलों में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कराया जाएगा।




