
वृंदावन, उत्तर प्रदेश। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध प्रदर्शनों के बीच बीसीसीआई ने केकेआर को बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है। इसी मामले को लेकर अब वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने पूरे बॉलीवुड पर तीखा हमला बोला है। बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग खुद को भगवान समझने लगे हैं। उन्हें लगता है कि वे जो चाहें कर सकते हैं और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उनके पास अपार धन है, इसी कारण उनमें घमंड भर गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड खुलेआम गुटखा, शराब और सिगरेट का प्रचार करता है तथा समाज को अनैतिकता की ओर धकेलता है। जुए और नशे को बढ़ावा देने वालों पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, क्योंकि बॉलीवुड खुद को बेहद ताकतवर मानता है। बीसीसीआई द्वारा केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि हमारी परंपरा में मित्र वही होता है जो हमारे साथ खेले, हमारे साथ खाए और हमारे साथ खड़ा रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग हिंदुओं और सनातनियों के खिलाफ हिंसा करते हैं, उनसे मित्रता या खेल कैसा। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में एक बच्चे को पीट-पीटकर मार डाले जाने की खबर उन्होंने सुनी है, जो अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग हिंदुओं से घोर नफरत करते हैं, उनके साथ क्रिकेट खेलने और उन्हें करोड़ों रुपये देकर खरीदने का क्या औचित्य है। 9 करोड़ रुपये में खिलाड़ी खरीदने वालों से सवाल होना चाहिए कि क्या वे यह नहीं समझा सकते कि भारत ने ही उन्हें पहचान दी है। भारत से पैसा कमाकर उन लोगों को भुगतान किया जा रहा है, जो सनातन धर्म और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करते हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने फिल्म उद्योग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बॉलीवुड भारत की जनता को फिल्में बेचकर करोड़ों कमाता है और वही जनता उन्हें सुपरस्टार बनाती है। इसके बावजूद उनका दिल बांग्लादेशियों के लिए धड़कता है। उन्होंने इसे जनता के साथ धोखा और विश्वासघात करार देते हुए कहा कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है और उनके भरोसे को तोड़ा गया है।



