
नागपुर। पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार में चल रहे विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पाचपावली थाना क्षेत्र के लश्करबाग इलाके में भतीजों ने अपने 55 वर्षीय चाचा सुरेंद्र रघुजी चौधरी पर लकड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना रविवार रात को हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक सुरेंद्र ई-रिक्शा ड्राइवर थे। उनके भतीजे और आरोपी जुड़वां भाई- प्रफुल्ल दीपक चौधरी और प्रशांत दीपक चौधरी लंबे समय से पैतृक संपत्ति को लेकर उनसे झगड़ा कर रहे थे। रविवार को नशे में धुत सुरेंद्र लश्करबाग पहुंचे और भतीजों को गालियां देने लगे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और गुस्से में प्रशांत ने लकड़ी से सुरेंद्र के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को तत्काल मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरू में पुलिस ने सुरेंद्र के बेटे रोनित की शिकायत पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था, लेकिन उनकी मौत के बाद इसे हत्या का मामला बना दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।




