Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeCrimeहत्या की कोशिश के 5 साल पुराने मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार,...

हत्या की कोशिश के 5 साल पुराने मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल की कार्रवाई

पालघर। मीरा-भायंदर–वसई–विरार पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने वर्ष 2020 में दर्ज हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मई 2020 में वालिव पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हिंसक घटना से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार, एक इनोवा कार को रोके जाने के बाद मामूली विवाद हुआ, जो बाद में क्रूर हमले में तब्दील हो गया। आरोप है कि मुख्य आरोपी आकाश हरिलाल यादव (31) ने सलीम बाबू मियां सरदार और अजय तिवारी पर लोहे की रॉड और लकड़ी की छड़ियों से हमला किया, जिससे दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा, शिकायतकर्ता मिराज बजरंग सिंह (26) पर भी आकाश यादव और उसकी मां ने कथित तौर पर हमला किया। आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता के सिर और बाएं हाथ पर वार किया, मुक्कों और लातों से पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर वालिव पुलिस ने 22 मई 2020 को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 341, 324, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी आकाश यादव फरार हो गया था और करीब पांच वर्षों तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच को उसकी तलाश और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस इंस्पेक्टर राहुल राख के नेतृत्व में एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने एक विशेष टीम गठित कर तकनीकी और खुफिया जांच शुरू की। पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने नालासोपारा पूर्व के बिलालपाड़ा–धनीबाग इलाके से आरोपी आकाश हरिलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments