Friday, July 5, 2024
Google search engine
Homeमुंबईनांदेड़ में गरजे अमित शाह, उद्धव ठाकरे किए ४ सवाल

नांदेड़ में गरजे अमित शाह, उद्धव ठाकरे किए ४ सवाल

नांदेड़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को महाराष्ट्र दौरे पर थे। उन्होंने कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री रहे अशोक चव्हाण के गढ़ नांदेड़ की सभा में शिवसेना (यूबीटी) से पूर्व मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे पर जम कर गरजे। अमित शाह ने महाराष्ट्र में लोकसभा के कुल ४८ में से ४५ सीटों पर जीत के संकल्प का ऐलान करते हुए उद्धव ठाकरे पर ४ सवाल दागे। अमित शाह से चुनौती दी कि उद्धव ठाकरे ये बताएं कि उनकी इन चार बातों पर क्या राय है? अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे आज यह साफ करें कि उनकी मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर क्या नीति है? उद्धव ठाकरे यह बताएं कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून जो बना वो उनके नजरिए से सही कदम रहा या गलत? अमित शाह ने यह भी पूछा कि उद्धव ठाकरे बताएं कि राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था? शाह ने कहा कि बीजेपी शासित कुछ राज्यों ने कॉमन सिविल कोड लाने की पहल की है। उद्धव ठाकरे सबके लिए एक समान कानून लाए जान के पक्षधर हैं या नहीं, स्पष्ट करें।
‘धोखा हमने नहीं, उद्धव ने दिया; सत्ता के लिए कांग्रेस-एनसीपी से समझौता किया
अमित शाह ने एक बार फिर यह दोहराया कि धोखा बीजेपी ने नहीं बल्कि उद्धव ठाकरे ने दिया और वे सत्ता के लिए कांग्रेस-एनसीपी की गोद में जाकर बैठ गए। अमित शाह की नांदेड़ की सभा में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी गरजते हुए कहा कि, ये लोग कहते हैं कि एक साथ आकर बीजेपी को हराएंगे। ये भूल जाते हैं कि जंगल में सब एक भी हो जाएं तो शेर को हरा नहीं सकते।

हिम्मत है तो जवाब दें, उद्धव ठाकरे, इन ४ सवालों पर क्या मत हैं आपके
अमित शाह ने कहा मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं। हिम्मत है तो अपनी भूमिका साफ कीजिए। ट्रिपल तलाक हटाने का फैसला मोदी सरकार ने लिया। इस पर आप सहमत हैं या नहीं? अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस पर आप सहमत हैं या नहीं? राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना चाहिए या नहीं? बीजेपी शासित कई राज्यों में सरकारें कॉमन सिविल कोड लाने का विचार कर रही हैं। आप अपनी राय बताएं। आपको कॉमन सिविल कोड चाहिए या नहीं? हम मुस्लिम आरक्षण को संविधान सम्मत नहीं मानते। बीजेपी धार्मिक आधार पर आरक्षण दिए जाने के खिलाफ है। आप क्या चाहते हैं? इस पर आपकी क्या राय है? अमित शाह ने इन ४ सवालों पर उद्धव ठाकरे को यह चुनौती दी कि वे अपनी राय जाहिर कर के बताएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments