
नवी मुंबई। नवी मुंबई नगर निगम चुनावों के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के तहत वाशी डिवीजन में की गई रूटीन वाहन जांच के दौरान चुनाव अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्ज़री मर्सिडीज कार से 16.16 लाख रुपये की बिना हिसाब की नकद राशि बरामद की है। यह रकम मौके पर ही जब्त कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे वाशी के अरेन्जा कॉर्नर पर की गई, जब तुर्भे क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14, 15, 19 और 20 की संयुक्त चेकिंग टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक मर्सिडीज कार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार के भीतर एक साधारण बैग में बड़ी मात्रा में नकदी पाई गई। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई और गिनती के बाद कैश की कुल राशि 16 लाख 16 हजार रुपये पाई गई। चुनाव अधिकारियों ने तुरंत इस जब्ती की जानकारी इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को दे दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम कहां से आई थी और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। फिलहाल नकदी को चुनाव विभाग की निगरानी में रखा गया है। यह कार्रवाई सहायक चुनाव अधिकारी सागर मोरे के नेतृत्व में चुनाव एवं प्रवर्तन टीम द्वारा की गई। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम चुनावों के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए पूरे नवी मुंबई में विशेष फ्लाइंग स्क्वॉड और निगरानी टीमें तैनात की गई हैं। इन टीमों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों, नकद लेन-देन और प्रलोभनों की अवैध आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की सघन जांच का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और सभी उम्मीदवारों के लिए समान व निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित करना है। अधिकारियों के अनुसार, नगर निगम चुनावों के दौरान इस तरह की नाकाबंदी और वाहन जांच की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।




