
‘मोहरा’, ‘आँच’, ‘आर..राजकुमार’ और ‘ओ एम जी-ओ माई गॉड’ जैसी हिट फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाने वाली अदाकारा पूनम झावर इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में जब वे मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं, तो उनका ग्लैमरस अंदाज़ और कॉन्फिडेंट एंट्री देख फैन्स हैरान रह गए। फिट बॉडी और स्टाइलिश आउटफिट में उनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। किसी ने उन्हें ‘मोहरा वाली सिंपल साड़ी गर्ल’ कहकर याद किया, तो किसी ने चुटकी लेते हुए कहा– अब तो ये हॉटनेस की क्वीन हैं। दिलचस्प बात यह रही कि उनका ये नया लुक किसी कॉस्मेटिक सर्जरी या फिल्टर का नहीं, बल्कि मेहनत, फिटनेस और पॉजिटिव वाइब्स का नतीजा है। 90 के दशक में फिल्म मोहरा के गाने “ना कजरे की धार…” से रातोंरात मशहूर हुई पूनम झावर की भोली-भाली अदाओं, कजरारी आंखों और मीठी मुस्कान ने लाखों दिलों को जीता था। आज वही अदाकारा अपने बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में फिर चर्चा का केंद्र बन गई हैं। फैन्स का कहना है कि अगर पूनम झावर बड़े पर्दे पर दोबारा इसी अंदाज़ में लौटती हैं तो बॉलीवुड में एक बार फिर हॉटनेस का तूफ़ान आ सकता है। लेकिन पूनम झावर की चर्चा सिर्फ उनकी खूबसूरती तक सीमित नहीं है। उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों को समर्पित कर दिया है। वे राजनीतिक रैलियों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही हैं और ग्रामीण भारत की युवा लड़कियों की शिक्षा, अधिकारों और सुरक्षा के लिए कई गैर-सरकारी संगठनों से जुड़ी हुई हैं। फिलहाल वे उन गाँवों की पहचान कर रही हैं जहां लैंगिक भेदभाव गहरी जड़ें जमा चुका है और साक्षरता का अंतर मिटाना बेहद जरूरी है। सोशल मीडिया पर भी पूनम झावर काफी सक्रिय रहती हैं। वे अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के साथ-साथ फिल्मों के लिए आने वाले नए ऑफर्स पर भी विशेष ध्यान दे रही हैं। एक बात तो साफ है– चाहे ग्लैमर की दुनिया हो या समाज सेवा का मंच, पूनम झावर आज भी अपनी खूबसूरती और शख्सियत के जलवे से सबको प्रभावित कर रही हैं।